जिला स्तरीय चुनावों की अधिसूचना को लेकर हिमाचल प्रदेश पेंशनर कल्याण संघ के दोनों गुट आमने-सामने आ गए हैं। आत्माराम गुट ने हमीरपुर और शिमला जिला के चुनाव 21 और 23 मई को करवाने संबंधी अधिसूचना जारी की है। इस पर भूपराम गुट ने आपत्ति जताते हुए तुरंत अधिसूचना वापस न लेने की सूरत में न्यायालय का दरवाजा खटखटाने का एलान कर दिया है।
हिमाचल प्रदेश में पेंशनरों की संख्या 1 लाख 90 हजार है। हिमाचल प्रदेश में पेंशनरों के सबसे बड़े संगठन में चल रहे विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। पेंशनर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष आत्माराम शर्मा ने 23 मई को शिमला में जिला स्तरीय चुनाव की अधिसूचना जारी कर जिला के सभी ब्लॉकों के अध्यक्षों और महासचिवों को चुनावों में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। उधर जिला शिमला के महासचिव भूपराम वर्मा ने सभी ब्लॉक प्रधान और महासचिवों से अनुरोध किया है कि भ्रामक प्रचार में ना आएं और इस चुनाव में भाग ना लें, क्योंकि यह चुनाव असंवैधानिक है।