जयपुर के सैमसंग शोरुम में 42 लाख के मोबाइल और कैश चोरी का मामला सामने आया है। ग्रुप में आए बदमाशों ने चद्दर की आड़ में शटर को खींचकर साथी को अंदर घुसाया। अलार्म सिस्टम को बंद कर बदमाश महज 15 मिनट में वारदात कर भाग निकले।
पुलिस ने बताया- सोडाला के रामनगर निवासी वंशिता सैनी (30) ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मैन टोंक रोड पर गोपालपुरा फ्लाईओवर के पास महावीर नगर में सैमसंग स्टोर पर वह मैनेजर के पद पर काम करता है। बुधवार रात करीब 9:30 बजे मोबाइल शोरुम को लॉक कर सभी अपने घर चले गए। देर रात बदमाशों ने शोरुम को निशाना बनाया।