AIMIM बिहार प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल इमान ने आज अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने मॉब लिंचिंग, शहीद जवानों और बढ़ते अपराध को लेकर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपनी राजनीति की ओर आगे बढ़ रहे है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने “ऑपरेशन सिंदूर” में शहीद हुए मोहम्मद इम्तियाज को उचित सम्मान न मिलने की बात कहकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि हरियाणा के शहीद दिनेश शर्मा को न केवल मुख्यमंत्री ने 4 करोड़ रुपए की सहायता राशि दी, बल्कि उनके नाम पर गांव और पार्क तक घोषित किया गया। वहीं, बिहार के शहीदों के लिए राज्य सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।