गया स्थित बोधगया में एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया व्यक्ति भिक्षु के वेश में छिपकर रह रहा था। आरोपी पवन कांती बरूआ (62), बांग्लादेश के इमामी जिले के काठखाली थाना क्षेत्र के जुनुमा छड़ा गांव का रहने वाला है। वह प
आरोपी ने भारत में घुसने के लिए न तो वीजा लिया था, न ही पासपोर्ट। बिना वैध दस्तावेज के एक महीने पहले भारत में घुस आया और अरुणाचल प्रदेश जाकर खुद को भारतीय साबित करने के लिए फर्जी आधार कार्ड बनवाया। उस फर्जी पहचान में वह खुद को लोहित जिले के चौखाम क्षेत्र का निवासी प्रोपुल चकमा का बता रहा था।