देहरादून: विजिलेंस ने आइएसबीटी चौकी प्रभारी को एक लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गिफ्तार। भूमि विवाद में मुकदमा दर्ज न करने और गैंगस्टर एक्ट न लगाने की शर्त पर चौकी प्रभारी ने पांच लाख रुपये की मांग की थी।
विजिलेंस निदेशक डा. वी मुरुगेशन ने बताया कि बंजारावाला निवासी जावेद ने भूमि विवाद को लेकर अपने एक दोस्त और अन्य तीन के विरुद्ध पुलिस को शिकायत दी थी। जिसकी जांच आइएसबीटी चौकी इंचार्ज देवेश खुगशाल को सौंपी गई थी। बता दें कि इसकी सूचना विजिलेंस को लगी और छापा मारकर बुधवार को आरोपित को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। विजिलेंस टीम ने दारोगा खुगशाल के कार्यालय और आवास की भी तलाशी ली|