कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने बुधवार को आरोप लगाया कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की सरकार ने राहुल गांधी के प्रस्तावित ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम को दरभंगा में रोकने की कोशिश की है।
प्रवक्ता दुबे ने कहा, “राहुल गांधी कल बिहार दौरे पर रहेंगे। इस दौरे के तहत उन्होंने छात्रों के साथ ‘शिक्षा न्याय संवाद’ स्थापित करने की योजना बनाई थी। दरभंगा में इसके लिए प्रशासन से विधिवत अनुमति मांगी गई थी। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिला कल्याण पदाधिकारी, दरभंगा ने एक पत्र के माध्यम से हमें कार्यक्रम की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।”