कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर पर दिए बयानों और कर्नल सोफिसा कुरैशी पर मध्यप्रदेश के मंत्री के बयानों को लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है।
सचिन पायलट ने कहा- मध्यप्रदेश के एक मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी के प्रति जिस तरह के अपशब्दों का इस्तेमाल किया, उसके बाद उसे सरकार में रहने का कोई हक नहीं है। कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पूरे ऑपरेशन की जानकारी देश को दी। वे बेहतरीन काम कर रही है। सोफिया कुरैशी के लिए जिस तरह अनादर दिखाया। उस पर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को माफी मांगनी चाहिए।