केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार को 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। जयपुर के साकेत कॉलोनी की अनुष्का तिवाड़ी ने 99.6% नंबर हासिल कर शहर में टॉप किया है। वहीं, अनन्या कनौजिया ने दसवीं में 99.2% हासिल किए है।
तितिक्षा शर्मा को 99.4% और आर्यव बरमेचा को 99% अंक मिले हैं। जयपुर में सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 2.70 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से करीब 1.40 लाख 10वीं के स्टूडेंट्स थे।