हिमाचल प्रदेश में अगले पांच दिन तक मौसम साफ रहेगा। इससे तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। बीते 24 घंटे के दौरान भी कई शहरों का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा है। इससे मई में पहली बार पहाड़ों पर गर्मी का एहसास हुआ है।
तापमान में अचानक बढ़ोतरी के बाद प्रदेश के 8 शहरों का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो गया है। ऊना का तापमान 39.6 डिग्री और हमीरपुर का 39 डिग्री सेल्सियस हो गया है। हमीरपुर में इस सीजन का मंगलवार सबसे गर्म दिन रहा।