सीमा सड़क संगठन ने मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया है। जबकि कुल्लू जिला प्रशासन ने पर्यटकों के लिए रानी नाला से लगभग 2 किलोमीटर आगे तक का रास्ता खोला है। रोहतांग दर्रे से यह स्थान 5 किलोमीटर पहले है।
एसडीएम मनाली रमण शर्मा के अनुसार रानी नाला से तीन मोड़ आगे ट्रैफिक पुलिस पोस्ट लगाई गई है। पर्यटक वाहन अगले आदेशों तक इस पोस्ट से आगे रोहतांग की ओर नहीं जा सकेंगे। मनाली से रोहतांग रोड पर वाहनों की आवाजाही हर मंगलवार को बंद रहेगी।