लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने सीएम सुक्खू से रोहित वेमुला एक्ट’ लागू करने का आग्रह किया है। नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर भी पोस्ट किया।
इसमें राहुल ने लिखा, कांग्रेस पार्टी हर बच्चे को शिक्षा तक समान पहुंच दिलाने और जातीय भेदभाव को खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। जब तक हर छात्र को बिना भेदभाव के सम्मान, सुरक्षा और समान अवसर नहीं मिलेगा, तब तक हमारी शिक्षा व्यवस्था सभी के लिए न्यायपूर्ण नहीं हो सकती। इससे पहले राहुल गांधी यही चिट्ठी कर्नाटक और तेलंगाना के मुख्यमंत्री को भी लिख चुके हैं।