उत्तराखंड के हरिद्वार में कनखल के जगजीतपुर क्षेत्र में घर में घुसकर दो आरोपियों ने डेढ़ साल के बच्चे के अपहरण का प्रयास किया। बहन के विरोध करने पर आरोपियों ने उसके सिर के बाल काट दिए। इसके बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। पुलिस केस दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है।
बेटी ने बताया कि दो व्यक्ति उनके कमरे में घुसे और भाई को ले जाने का प्रयास करने लगे। बेटी ने जब विरोध किया तो उन्होंने उसके बाल काट दिए। विरोध करने पर दोनों आरोपी भाग निकले। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।