जयपुर में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के विरोध में शनिवार को बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद ने प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया. बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद ने बंगाल में हिन्दुओं पर हिंसा और राज्य सरकार की अकर्मण्यता को लेकर राष्टपति शासन लगाने की मांग की.
जयपुर में छोटी चौपड़ पर शनिवार शाम को विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य समेत कई संत-महात्मा भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जनता ने ममता बनर्जी सरकार को चुना है. लेकिन बंगाल में ममता बनर्जी ने तांडव मचा रखा है. वहां तुष्टिकरण की राजनीति चल रही है. हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है. बहन-बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है. व्यापारियों को लूटा जा रहा है. हिंदू समाज पलायन कर रहा है. ममता बनर्जी को शर्म करके अपने पद का त्याग कर देना चाहिए.
राष्ट्रपति शासन की मांग: विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि जिस तरह से हिंदुओं के साथ अत्याचार हो रहा है, ऐसा मुगल शासन में भी होता था. मुगल भी अत्याचार करके धर्म परिवर्तन करवाने का काम करते थे.