बसपा प्रमुख मायावती ने सपा मुखिया अखिलेश पर निशाना साधा है। गुरुवार को मायावती ने X पर पोस्ट करके कहा-सपा दलित लोगों को आगे करके तनाव व हिंसा का माहौल पैदा करना चाह रही है। इनकी जो विवादित बयानबाजी चल रही है वह संकीर्ण स्वार्थ की राजनीति ही है।
मायावती ने कहा- सपा दलितों वोटों की खातिर किसी भी हद तक जा सकती है। ऐसे में दलितों के साथ-साथ अन्य पिछड़ों व मुस्लिम समाज को भी इनके उग्र बहकावे में नहीं आना चाहिए। सपा के राजनीतिक हथकंडो से बचना चाहिए।