सीकर जिले के प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर में रविवार को वीकेंड के मौके पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बाबा श्याम के दर्शन के लिए सुबह तड़के से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी अधिक थी कि मंदिर के मुख्य द्वार से लेकर प्रवेश मार्ग तक भक्तों का तांता लगा रहा।
हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दरबार में पहुंचकर शीश नवाया और परिवार की सुख-शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामनाएँ कीं। भक्तों के चेहरों पर बाबा श्याम के प्रति अटूट आस्था और उत्साह साफ नजर आ रहा था। कई श्रद्धालु भजन गाते हुए और नृत्य करते हुए मंदिर की ओर बढ़ते देखे गए।
बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए। अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई, साथ ही सीसीटीवी कैमरों की मदद से पूरी गतिविधियों पर नजर रखी गई। भक्तों की सुविधा के लिए अलग-अलग लाइनें बनाई गईं, पानी व चिकित्सा जैसी मूलभूत व्यवस्थाएं भी की गईं। स्वयंसेवकों और पुलिस जवानों ने मिलकर भीड़ को व्यवस्थित रूप से दर्शन कराने में सहयोग किया।
मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे धैर्य और अनुशासन बनाए रखें, ताकि सभी को बाबा श्याम के दर्शन का लाभ शांतिपूर्वक मिल सके। भीड़ के बावजूद संपूर्ण व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होती रही।