रायपुर में रावणभाठा स्थित स्वास्थ्य केंद्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। 24 वर्षीय साक्षी ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया, लेकिन डिलीवरी के महज 12 घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई। इस अप्रत्याशित घटना के बाद स्वास्थ्य केंद्र में हड़कंप मच गया है। परिजन और स्थानीय लोग घटना की जांच की मांग कर रहे हैं।
जिसको लेकर पीड़ित परिवार का कहना है, कि ड्यूटी में तैनात डॉक्टर घर पर सो रहे थे। इमरजेंसी में वार्ड बॉय ने साक्षी का इलाज किया। रायपुर CMHO मिथलेश चौधरी ने भी लापरवाही मानते हुए जांच कमेटी बुलाई गई है।