ईरान और इज़राइल के बीच जारी तनावपूर्ण हालातों के चलते भारत सरकार ने तत्काल कदम उठाते हुए ईरान की उर्मिया मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे करीब 110 भारतीय छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। इन छात्रों में से लगभग 90 छात्र जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं। भारत सरकार के इस राहत अभियान की शुरुआत मंगलवार को हुई, जब ये सभी छात्र ईरान से सुरक्षित रूप से पड़ोसी देश आर्मेनिया पहुंचाए गए। वहां की राजधानी येरेवन में उन्हें अस्थायी रूप से होटलों में ठहराया गया।
इसके बाद इन छात्रों को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू की गई। इंडिगो एयरलाइंस की एक विशेष फ्लाइट इन्हें येरेवन एयरपोर्ट से लेकर कतर की राजधानी दोहा के लिए रवाना हुई। दोहा पहुंचने के बाद छात्रों को एक दूसरी फ्लाइट से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे लाया जाएगा। भारतीय विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को इस रेस्क्यू मिशन की पुष्टि की थी और जानकारी दी थी कि सभी छात्र सुरक्षित हैं।
छात्रों और उनके परिवारों ने भारत सरकार की इस त्वरित और सुरक्षित कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया है। संकट की इस घड़ी में भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदम ने न केवल छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की, बल्कि विदेशों में फंसे नागरिकों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाया है।