बिलासपुर जिले की जनपद पंचायत बिल्हा के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढेका में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है। पंचायत सचिव सचिन कुमार कौशिक ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को शिकायत में बताया कि पूर्व सरपंच दिनेश मौर्य ने करोड़ों रुपये की राशि का गबन किया है। सचिव के अनुसार, उसकी जानकारी और अनुमति के बिना फर्जी डिजिटल हस्ताक्षर का उपयोग कर विभिन्न मदों से रकम किश्तों में निकाली गई।
इसके अलावा बिना किसी बिल या वाउचर के निर्माण कार्य भी करवाया गया। सचिव ने बताया कि वह 22 जनवरी 2022 से पंचायत में पदस्थ है, लेकिन सरपंच और उसके सहयोगियों ने उसे पंचायत के दस्तावेजों तक पहुंच नहीं दी। चुनाव से पहले और बाद में कई बार जानकारी मांगी गई, लेकिन हर बार टालमटोल कर जवाब दिया गया।
इसकी जानकारी उसे तब हुई, जब उसने 13 मई 2025 को जानकारी जुटाई। इसी दौरान उसे पता चला कि उसके डिजिटल आईडी को पूर्व सरपंच अपने मोबाइल के जरिए ऑपरेट कर रहा था। ताकि, रकम की हेराफेरी की जानकारी उसे न हो सके।