दोस्ती शायद वो रिश्ता है जिसपर हम अपने माता-पिता के बाद सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं और आंखे मूदकर हर अच्छे काम में साथ देते हैं और अगर दोस्त ही हैवानियत पर उतर आए तो क्या ही कहने? बता दें कि उत्तराखंड से एक ऐसी घटना सामने आई जिसने रिश्तो को तार-तार कर दिया है| यो वो रिश्ते हैं जो खून से नहीं विश्वास की नाजुक डोर से बंधे होते हैं|दरअसल एक किशोरी को चारधाम यात्रा का झांसा देकर उसका दोस्त साथ ले गया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। मामला चमोली जनपद के ज्योतिर्मठ का बताया जा रहा है। इसी 16 मई को ज्योतिर्मठ कोतवाली में एक महिला ने तहरीर दी कि उसकी नाबालिग बेटी पांच मई से लापता है।
पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने किशोरी की खोजबीन के लिए ज्योतिर्मठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र रावत के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की। टीम को जांच में पता चला कि किशोरी की दोस्ती आशीष ( उम्र 27) निवासी गांधीनगर, ज्योतिर्मठ से है। पुलिस से पूछताछ में आशीष ने बताया कि किशोरी चारधाम यात्रा करना चाहती थी इसलिए वह उसे हरिद्वार ले गया और वहां अपने दोस्तों रोहित कश्यप, जानी और सचिन निवासीगण बैरागी कैंप, कनखल (हरिद्वार) के पास छोड़ दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि 18 मई को पुलिस टीम ने गुप्तकाशी में किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। इसके बाद किशोरी से पूछताछ में बताया कि घर से लापता होने के बाद आशीष ने उसके साथ दुष्कर्म किया था, जबकि रोहित ने छेड़छाड़ की थी। इस पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।