हिमाचल प्रदेश में कोरोना मरीज मिलने के बाद राज्य सरकार ने देर रात एडवाइजरी जारी कर दी है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पताल परिसर में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। मरीजों के साथ अस्पतालों पहुंचने वाले तीमारदारों को भी मास्क पहनना होगा।
खासकर बुजुर्गों, बच्चों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित रोगियों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने को कहा गया है। सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखने को कहा गया है। खासी, बुखार और कोल्ड जैसे लक्षण दिखने पर आसपास के अस्पताल जाने की सलाह दी गई है।