देश में मौसम कब किस ओर करवट ले पता नहीं चलता? जहां कल रात तक दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में भीषण गर्मी का प्रकोप था वहीं रात में हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया|आइए इसी के साथ बात करते हैं देश के अलग-अलग हिस्सों में कैसा रहने वाला है मौसम का मिजाज?

अगर हम राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली वासियों के लिए आने वाला पूरा हफ्ता गर्मी से राहत वाला रहने वाला है| मौसम विभाग के अनुसार आने वाले पूरे हफ्ते में आंशिक बादल और बारिश होने की पूरी संभावना है| वहींं उत्तर प्रदेश के कई शहरों में पूरे हफ्ते झमाझम बारिश होनी की संभावना है|तो वहीं हरियाणा के कुछ इलाकों में बारिश तो कहीं गर्मी का प्रकोप जारी रहने वाला है|

वहीं अगले 15 दिनों तक राजस्थान और बिहार में मौसम बदलता रहेगा, राजस्थान में गर्मी और धुंध रहेगी, जबकि बिहार में कुछ स्थानों पर बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है। वहीं दक्षिण भारत के बात करें तो तमिलनाडु में ये पूरा हफ्ता गर्मी भरा रहेगा , केरला और कर्नाटका में भी भीषण गर्मी की मार लोगों को झेलनी पड़ सकती है|