उत्तर प्रदेश के जालौन ज़िले के उरई कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी के साथ कथित धोखाधड़ी, उत्पीड़न और जबरन धर्म परिवर्तन की कोशिश का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि मोहल्ले में रहने वाले एक युवक ने अपनी पहचान छुपाकर किशोरी से दोस्ती की और बाद में उसका अपहरण कर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया।
किशोरी के परिजनों ने युवक और उसके परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं, साथ ही पुलिस पर भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को परिजनों ने उरई कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया और किशोरी का दोबारा मेडिकल परीक्षण कराने की बात कही है।
परिजनों के अनुसार, युवक ने खुद को ‘रोहित’ नाम से परिचित कराकर किशोरी से नजदीकियां बढ़ाईं। बाद में असली नाम और मंशा सामने आने पर परिजनों ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कराने की मांग की है।