हिमाचल प्रदेश जालसाजों के निशाने पर है। अहम पहलू यह है कि अब तक प्रदेश में हुईं की भर्ती परीक्षाओं के फर्जीवाड़े में हरियाणा के लोगों का कनेक्शन लगातार सामने आया है। नवोदय विद्यालय समिति के गैर शिक्षक पदों की भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े के ताजा मामले से पहले साल 2024 में डाकघर भर्ती घोटाले में हरियाणा के भिवानी और हिसार से फर्जी दस्तावेज बरामद हुए थे।
वर्ष 2022 में पुलिस कांस्टेबल भर्ती मामले में भी रोहतक के कोचिंग सेंटर संचालक को चार्जशीट किया गया था। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इन दोनों मामलों की जांच की है। इतना ही नहीं, ग्रामीण डाक सेवक भर्ती परीक्षा में भी हरियाणा के कुछ लोगों के फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी हासिल करने का खुलासा हो चुका है।