बिहार के बोधगया में दो वियतनामी यूट्यूबर में ऐसा भिड़े कि दोनो के बीच का भिड़ंत खूनी संघर्ष में तबदील हो गया| दरअसल दोनो विदेशी यूट्यूबर्स के बीच झड़प 29 मई की बताई जा रही है जो अब सुर्खियों में आई है| इस खूनी संघर्ष में एक यूट्यूबर चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल भी हो गया|घायल यूट्यूबर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है|घायल वियतनामी यूट्यूबर का नाम युगेन वान दोउ बताया गया है|
Lucknow: नाबालिग लड़कों ने कुत्ते को बाइक से बांधकर घसीटा
हजरतगंज में तीन नाबालिग लड़कों द्वारा कुत्ते को बाइक से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटने का वीडियो वायरल होने से लोगों में गुस्सा। राहगीरों के रोकने के बावजूद किशोर नहीं माने। AASRA संस्था की संस्थापिका चारु खरे ने हजरतगंज थाने...