शिमला पुलिस ने बीते 24 घंटे में अलग-अलग ठिकानों से एक लड़की व एक पंजाबी युवक समेत कुल 9 तस्करों को गिरफ्तार किया है। आज इन्हें पुलिस रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार, रामपुर सब डिवीजन की डिटेक्शन टीम ने कुंडीधार गांव से चिट्टा तस्करों से 30.88 ग्राम चिट्टा और 50 हजार रुपए नकदी बरामद की। यहां से पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें मंडी जिले के पंडोह से अजय कुमार व रोहन, मंडी के बनोल से विजय कुमार, पंडोह से पीयूष और पंजाब के होशियारपुर का रोहित शामिल है।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह कार्रवाई शिमला पुलिस के ऑपरेशन मिशन क्लीन के तहत की गई है।