हिमाचल में शिमला जिला के चिड़गांव में दुर्गा माता मंदिर से चोरी का एक मामला सामने आया है। खरशाली मंदिर में चोरी करते वक्त स्थानीय लोगों ने चोर को रंगे हाथ पकड़ा और पिटाई के बाद रस्सी से बांधकर उसे पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की।
पुलिस को दी शिकायत में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए चोर ने एक बार नहीं बल्कि कई बार मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी रविंदर कुमार ने 11 मई की रात को भी दुर्गा माता मंदिर में चोरी का प्रयास किया। इस दौरान स्थानीय लोगों और मंदिर कमेटी ने उसे रंग हाथ पकड़ लिया।