इस बार पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर ने भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी को धमकी दी है| अपने अमेरिकी दौरे पर पाक सेना प्रमुख मुनीर ने फ्लोरिडा के टाम्पा में आयोजित एक डिनर कार्यक्रम में यह बातें साझा कीं, जिसका आयोजन पाकिस्तान के वाणिज्य दूत और व्यवसायी अदनान असद ने किया था। उन्होंने पहले भी ‘सूरह फ़ील’ के साथ अंबानी की तस्वीर ट्वीट करवाई थी, ताकि यह दिखाया जा सके कि पाकिस्तान अगली बार क्या करेगा| बता दें कि ‘सूरह फील’ इस्लामी इतिहास में उस महत्वपूर्ण घटना का उल्लेख करती है, जब अल्लाह ने दुश्मन की हाथियों वाली सेना पर पक्षियों के जरिए पत्थरों की बौछार करवाई थी।
मुनीर ने भारत के सिंधु नदी पर बांध बनाने को लेकर धमकी देते हुए कहा है कि “हम इंतजार कर रहे हैं कि भारत डैम बनाए, फिर 10 मिसाइल दागकर हम उसे तबाह कर देंगे।” उन्होंने आगे कहा कि “सिंधु नदी भारतीयों की पुश्तैनी संपत्ति नहीं है। हमारे पास मिसाइलों की कमी नहीं है, अलहम्दुलिल्लाह।”