जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में गुरुवार शाम को एक बड़ा हादसा टल गया। नेफ्रोलॉजी वार्ड में लगे एयर कंडीशनर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई, लेकिन स्टाफ की सूझबूझ से स्थिति को काबू में कर लिया गया।
तुरंत इमरजेंसी अलर्ट जारी कर वार्ड में भर्ती सभी 17 मरीजों को डायलिसिस सेंटर में शिफ्ट किया गया। वर्कशॉप स्टाफ और मरीजों के परिजनों ने फायर एक्सटिंग्विशर से आग पर काबू पाया। एहतियातन लाइटें और ऑक्सीजन सप्लाई बंद की गई। डॉ. राजपुरोहित ने बताया कि पीडब्ल्यूडी को सूचित कर दिया गया है। साफ-सफाई और मरम्मत के बाद ही वार्ड दोबारा शुरू किया जाएगा।