राज्य न्यूज़

लखनऊ: होटल में एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, पुलिस पूरे होटल को सील, आरोपी गिरफ्तार

by | Jul 22, 2025 | यूपी क्राइम, लखनऊ

लखनऊ के विकल्प खंड में स्थित ईशान इन होटल में एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या किए जाने की वारदात सामने आई है। घटना देर रात करीब 12:30 बजे की है, जब सुल्तानपुर, जयसिंहपुर निवासी 20 वर्षीय दिवाकर यादव अपने कार्यस्थल पर ही तैनात थे। खबरों के अनुसार, होटल में गोरखपुर निवासी एक महिला ठहरी हुई थी। उसकी सुरक्षा या साथ के संबंध में विवाद हुआ और इसी बीच एक युवक होटल में आया।

जैसे ही यह युवक महिला को लेने पहुंचा, दिवाकर से उसकी नोक-झोंक हो गई। इसी बात को लेकर बात बढ़कर मारपीट तक जा पहुंची और गुस्साए युवक ने दिवाकर पर गोली चला दी। गोली लगने पर दिवाकर गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे होटल को सील कर आरोपी युवक की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिवाकर यादव बाराबंकी का रहने वाला था और वह ईशान इन होटल का कर्मचारी था। घायल अवस्था में रहित रूम की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने समझा कि घटना होटल के भीतर ही हुई। होटल प्रबंधन की मदद से पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, गवाहों के बयान एवं मौके से एक खोखा व अन्य महत्वपूर्ण सबूत जुटाए हैं। आरोपी युवक से भी पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है, जिसमें अभी तक गोली चलाने की वजह, उसकी होटल आने का उद्देश्य, और उसने किस हथियार का इस्तेमाल किया — इन सब सवालों पर वह चुप्पी साधे हुए है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जहां चिकित्सकों की टीम उसका मेडिकल परीक्षण कर रही है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा हत्या (आई.पी.सी. की धारा 302), धमकी और गैरकानूनी तौर पर हथियार रखना जैसे कई धाराओं के तहत दर्ज कर लिया है। जांच जुटान के लिए पुलिस पूरे मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है।

इस घटना ने लखनऊ में आम लोगों की सुरक्षा और होटल में काम कर रहे कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों और होटल व्यवसायी भी इस तरह की घटनाओं से खासे चिंतित हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों का पूरा नेटवर्क उजागर कर उन्हें कड़ी सजा दिलायी जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की वारदातों पर लगाम लग सके।

वीडियो

Lucknow: नाबालिग लड़कों ने कुत्ते को बाइक से बांधकर घसीटा

हजरतगंज में तीन नाबालिग लड़कों द्वारा कुत्ते को बाइक से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटने का वीडियो वायरल होने से लोगों में गुस्सा। राहगीरों के रोकने के बावजूद किशोर नहीं माने। AASRA संस्था की संस्थापिका चारु खरे ने हजरतगंज थाने...

Ghaziabad: पालतू कुत्तों ने युवती पर किया हमला

राजनगर एक्सटेंशन की KW Srishti सोसायटी में पालतू कुत्तों ने युवती पर हमला किया। इस घटना का CCTV फूटेज भी सामने आया है। इस घटना के बाद से महिला दहशत में है। अब महिला ने एक वीडियो जारी कर पुलिस और प्रशासन से मदद मांगी है। उसका...

क्राइम

मनोरंजन

राज्य न्यूज़

Link

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

धर्म

पॉडकास्ट

राजनीति

क्राइम

खेल समाचार

मनोरंजन

स्वास्थ्य समाचार

धर्म कर्म