स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लखनऊ जिले के अनवरा कला गांव की महिलाओं ने एक मिसाल कायम की है। लखनऊ मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर दूर स्थित इस गांव की मेहनतकश महिलाओं द्वारा बनाए गए 30 हजार तिरंगे झंडे आज सुबह पूरे क्षेत्र में घर-घर फहराए गए। यह नज़ारा देखते ही बनता था जब हर घर की छत पर तिरंगा लहराता नजर आया और पूरा माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया।
इन झंडों को गांव की महिलाओं ने कई हफ्तों की मेहनत और लगन से तैयार किया था। इस पहल के पीछे उद्देश्य केवल आज़ादी का जश्न मनाना ही नहीं था, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करना भी था। इस काम के ज़रिये न केवल महिलाओं को रोज़गार मिला, बल्कि उनके हुनर को भी पहचान मिली।
स्वतंत्रता दिवस की सुबह जब इन झंडों को फहराया गया, तो लोगों ने जोश-ओ-खरोश के साथ ‘वंदे मातरम्’, ‘भारत माता की जय’ और ‘हिंदुस्तान ज़िंदाबाद’ जैसे नारे लगाए। बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों सभी ने पूरे उत्साह से इस अवसर में भाग लिया। कई घरों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें देशभक्ति गीत और नाटक प्रस्तुत किए गए।
इस पहल ने न केवल स्वतंत्रता दिवस को खास बना दिया, बल्कि यह दिखाया कि ग्रामीण भारत की महिलाएं किस तरह समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकती हैं। अनवरा कला की यह कहानी प्रेरणा देती है कि अगर संकल्प हो तो छोटे-छोटे प्रयास भी बड़े असर डाल सकते हैं।