बीकानेर पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। खाजूवाला पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार करके अवैध डोडा-पोस्त बरामद किया है। गिरफ्तार 3 आरोपियों में 2 सगे भाई है। इसे पुलिस की नशे के खिलाफ मुहिम में बड़ी सफलता माना जा रहा हे।
खाजूवाला के गांवों में अर्से से नशे का सामान अवैध रूप से पहुंचाया जा रहा है। गांवों में युवाओं को नशे से जोड़ा जा रहा है। न सिर्फ डोडा पोस्त बल्कि स्मेक और एमडी जैसे घातक नशीले पदार्थ भी खाजूवाला और पूगल क्षेत्र से बार-बार बरामद हुए हैं।