हिमाचल प्रदेश में अगले सात दिन तक निरंतर बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने ताजा बुलेटिन जारी कर अगले 72 घंटे तक ओलावृष्टि और तूफान को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 25 से 28 मई तक यलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह चेतावनी ऊना, हमीरपुर बिलासपुर,कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिला को दी गई है। इन जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज तूफान चलने का पूर्वानुमान है। कई भागों में ओलावृष्टि भी फसलों को नुकसान कर सकती है। अन्य चार जिलों में यलो अलर्ट की चेतावनी दी गई है।