जोधपुर के कमला नेहरू नगर गुरुओं का तालाब संतधाम रोड पर स्थित गोपाल सोपाल धाम के गादीपति नरेश महाराज के गुरु बनवारी लाल महाराज की 35वीं पुण्य तिथि पर तीन दिवसीय बरसी महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार को हुआ।
धाम के गादीपति नरेश महाराज ने बताया – सुबह पंडित राजेश दवे के आचार्यत्व में 21 विद्व ब्राह्मणों ने महायज्ञ में आहूतियां दी जा रही है, जो अनवरत तीन दिन तक जारी रहेगा। शुक्रवार सुबह 7 बजे से अखंड रामायण का पाठ प्रारंभ हुआ। वहीं, शाम को आश्रम परिसर में ही महादेव मंदिर पाठ उत्सव होगा। इसी क्रम में शाम 6:15 बजे चौपासनी रोड पर स्थित जूना खेड़ापति हनुमान मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी।