दुनिया को चौंकाना भारत ने अब एक हॉबी बना ली है, और इस बार तो ऐसा चौंकाया कि दुश्मनों के रडार, रिपोर्ट, और रात की नींद तीनों उड़ गए। DRDO ने ET-LDHCM हाइपरसोनिक मिसाइल लॉन्च की है। ‘एक्सटेंडेड ट्रैजेक्टरी लॉन्ग ड्यूरेशन हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल’ नाम ऐसा कि दुश्मन को समझने में ही दो मिनट लग जाएं, और जब तक वो गूगल करें, मिसाइल सीधे उनके सिर पर गिर जाएगी। इस मिसाइल की रफ्तार है मैक 8 यानी ध्वनि से आठ गुना तेज। DRDO ने इसे प्रोजेक्ट विष्णु के तहत बनाया है। इस मिसाइल में MSME और निजी कंपनियों ने भी योगदान दिया है। DRDO की माने तो ये मिसाइल कमांड सेंटर, नौसैनिक संपत्तियां और बंकर, सब कुछ एक झटके में खत्म कर सकती है।
#SamacharPlusOTT #ETLDHCM #hypersonic_missile