हिमाचल की राजधानी शिमला में एक व्यक्ति ने अपनी पत्ती की निर्मम हत्या कर दी। मौत के घाट उतारने के बाद शव को गड्ढे में डालकर जलाने का प्रयास किया। पुलिस ने बीती रात आरोपी तोताराम को गिरफ्तार कर लिया है।
अब तक जांच के अनुसार, पत्नी की हत्या व जलाने की कोशिश के बाद आरोपी खुद अपनी पत्नी गुलशन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने बालूगंज पुलिस थाने पहुंचा। इस बीच मृतक महिला का भाई भी अपनी बहन की तलाश में उसके घर पहुंचा और तब उसने अपनी बहन का अधजला शव देखा। यह घटना शिमला जिला के शोघी के घनपेरी गांव की है।