छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले के छावनी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक छोटे भाई ने मामूली विवाद के बाद अपने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, घटना मंगलवार रात की है, जब दोनों भाइयों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही छावनी थाना पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।