हिमाचल प्रदेश में आज रविवार और कल सोमवार को मौसम साफ रहने की संभावना है। आज कांगड़ा, शिमला, मनाली और मंडी समेत प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में सुबह से मौसम साफ है। शिमला में कई दिनों बाद धूप निकली है।
इससे पहले शनिवार काे प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई। शिमला के शिलारू में सर्वाधिक 43.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जुब्बड़हट्टी में 34.5, कटोला में 28.3, राजगढ़ में 27, जतोन बैराज में 22 और शिमला में 12.4 मिलीमीटर बारिश हुई। हमीरपुर और मंडी में हल्की बूंदाबांदी से मौसम सुहावना हो गया है।