लखनऊ के मड़ियांव इलाके में महिला ने अपने देवर पर रेप में नाकाम होने पर तेजाब से जलाने का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि घटना की जानकारी पुलिस को दी लेकिन केस नहीं दर्ज किया गया। उसके बाद कोर्ट के आदेश पर शनिवार को मुकदमा दर्ज किया गया है।
मड़ियांव की रहने वाली महिला ने बताया कि 15 जून 2024 को वह घर पर अकेली थी। महिला को अकेला देख सुबह करीब 11 बजे उसका देवर कमरे घुस आया। किसी के न होने का फायदा उठाकर आरोपी देवर ने रेप करने के इरादे से उसके कपड़े फाड़ दिए। महिला ने बचने के लिए शोर मचाया। मौके पर देवरानी आ गई और लात-घूंसों से बुरी तरह से पीटा।