देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में गुरुवार तड़के ही झमाझम बारिश हो रही है| जिससे जगह- जगह जलभराव भराव की समस्या भी हो गई|बता दें लाजपत नगर, आर.के.पुरम, लोधी रोड और दिल्ली-हरियाणा सीमा सहित क्षेत्रों में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, बृहस्पतिवार से अगले एक हफ्ते तक विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना बनी रह सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान लगभग 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
मंगलवार को दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई। मिंटो ब्रिज, विजय चौक, मोती बाग फ्लाईओवर, रफी मार्ग और निजामुद्दीन फ्लाईओवर समेत कई स्थानों पर तेज बारिश दर्ज की गई।