गाज़ियाबाद के बीजेपी सांसद अतुल गर्ग ने डॉग लवर्स को खरी खरी सुनाई है। आवारा डॉग्स पर आये सुप्रीम फैसले के बाद सांसद अतुल गर्ग ने बड़ी मुखरता से मानवीय पक्ष को मीडिया के सामने रखा है। उन्होंने कहा कि वह भी पशु प्रेमी है लेकिन यहाँ तो हद हो गई थी।
#SamacharPlusOTT #bjpmp #doglovers