राज्य न्यूज़

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिग्ज से रचाई सगाई

by | Aug 13, 2025 | अंतरराष्ट्रीय, स्पोर्ट्स

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिग्ज से सगाई कर ली है, जिनके साथ उन्होंने 8 साल तक डेटिंग की। जॉर्जिना ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की घोषणा करते हुए एक फोटो शेयर की, जिसमें उन्होंने अपनी उंगली में एक बड़ी डायमंड रिंग पहनी हुई है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हां, मैं करती हूं। इस जीवन में और अपने सभी जन्मों में।”

रोनाल्डो और जॉर्जिना की लव स्टोरी

  • दोनों की मुलाकात 2016 में मैड्रिड के एक गुच्ची स्टोर में हुई थी, जहां जॉर्जिना सेल्स असिस्टेंट के तौर पर काम करती थीं।
  • जल्द ही उनकी मुलाकात प्यार में बदल गई और दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया।
  • दोनों के चार बच्चे हैं: क्रिस्टियानो जूनियर, ट्विन्स ईवा और माटेओ, अलाना और बेला।

सगाई की अंगूठी

  • जॉर्जिना की सगाई की अंगूठी में ओवल-कट का बड़ा सा डायमंड लगा है।
  • रिपोर्ट्स के अनुसार, इस रिंग की कीमत 20 लाख डॉलर से 50 लाख डॉलर (लगभग 16.5 करोड़ से 41 करोड़ रुपये) तक हो सकती है।

रोनाल्डो का परिवार

  • रोनाल्डो 5 बच्चों के पिता हैं, जिनमें जॉर्जिना के साथ उनके चार बच्चे और एक बड़ा बेटा जूनियर रोनाल्डो भी है।
  • दोनों ने अपने बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी बखूबी संभाली है

वीडियो

लखनऊ विधानसभा में सीएम योगी की शायरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा में कहा- बड़ा हसीन है उनकी ज़ुबान का जादू, लगा के आग, बहारों की बात करते है । जिन्होंने रात में चुन-चुन कर बस्तियाँ लूटी, वही नसीबों के मारों की बात करते हैं. #SamacharPlusOTT #lucknow...

Baghpat: भारतीय किसान यूनियन ने निकाली तिरंगा यात्रा

देश में इस समय जहां आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, और विभिन्न क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा और देश की आजादी से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, वहीं बागपत में भारतीय किसान यूनियन ने विशाल तिरंगा यात्रा...

क्राइम

मनोरंजन

राज्य न्यूज़

Link

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

धर्म

पॉडकास्ट

राजनीति

क्राइम

खेल समाचार

मनोरंजन

स्वास्थ्य समाचार

धर्म कर्म