राज्य न्यूज़

छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, इलाके में तलाशी अभियान जारी

by | Jun 18, 2025 | छत्तीसगढ़, जगदलपुर

छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की सीमा पर स्थित मारेडपल्ली के जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ ग्रेहाउंड्स फोर्स और नक्सलियों के बीच चल रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस ऑपरेशन में ग्रेहाउंड्स फोर्स ने नक्सलियों के तीन बड़े कैडरों को मार गिराया है, जिनमें सेंट्रल कमेटी के सदस्य गजरला रवि और अरुणा शामिल हैं। गजरला रवि पर 40 लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से नक्सली गतिविधियों में सक्रिय था।

मुठभेड़ में मारी गई अरुणा स्पेशल जोनल कमेटी की सदस्य (SZCM) थी और वह नक्सली नेता चलपति की पत्नी बताई जा रही है। अरुणा पर भी सरकार ने 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस के अनुसार, इस ऑपरेशन को बेहद गोपनीय तरीके से अंजाम दिया गया और इसमें बड़ी कामयाबी मिली है।

यह एनकाउंटर आंध्र प्रदेश के अल्लुरी सीताराम जिले की सीमा के पास हुआ है। जिले के पुलिस अधीक्षक अमित बरदार ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि यह कार्रवाई खुफिया सूचना के आधार पर की गई। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन से नक्सली नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और क्षेत्र में शांति बहाल करने की दिशा में यह एक अहम कदम है। सुरक्षा बल अभी भी इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं ताकि कोई और नक्सली छिपा न रह जाए।

वीडियो

Lucknow: नाबालिग लड़कों ने कुत्ते को बाइक से बांधकर घसीटा

हजरतगंज में तीन नाबालिग लड़कों द्वारा कुत्ते को बाइक से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटने का वीडियो वायरल होने से लोगों में गुस्सा। राहगीरों के रोकने के बावजूद किशोर नहीं माने। AASRA संस्था की संस्थापिका चारु खरे ने हजरतगंज थाने...

Ghaziabad: पालतू कुत्तों ने युवती पर किया हमला

राजनगर एक्सटेंशन की KW Srishti सोसायटी में पालतू कुत्तों ने युवती पर हमला किया। इस घटना का CCTV फूटेज भी सामने आया है। इस घटना के बाद से महिला दहशत में है। अब महिला ने एक वीडियो जारी कर पुलिस और प्रशासन से मदद मांगी है। उसका...

क्राइम

मनोरंजन

राज्य न्यूज़

Link

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

धर्म

पॉडकास्ट

राजनीति

क्राइम

खेल समाचार

मनोरंजन

स्वास्थ्य समाचार

धर्म कर्म