जेडी(एस) के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को बहुत बड़ा झटका लगा है| कर्नाटक की एक विशेष न्यायालय ने आज प्रज्वल रेवन्ना को एक घरेलू सहायक महिला के साथ कथित बलात्कार के मामले में दोषी ठहराया और उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई है|यह मामला चार मामलों में से एक था जिसमें विशेष जांच दल (SIT) द्वारा किए गए आरोपों और प्रमाणों के आधार पर यह फैसला आया है| न्यायालय ने यह भी माना कि इस केस में वीडियो और फोरेंसिक ऐडवांस तकनीकों का इस्तेमाल कर दोष साबित किया गया—जैसे कि वीडियो में हाथों के निशान, आवाज़ मेल| सजा सुनाए जाने के दौरान, अदालत कार्यवाही के दौरान प्रज्वल भावुक दिखाई दिए और कोई पारिवारिक सदस्य अदालत में मौजूद नहीं था|
Lucknow: नाबालिग लड़कों ने कुत्ते को बाइक से बांधकर घसीटा
हजरतगंज में तीन नाबालिग लड़कों द्वारा कुत्ते को बाइक से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटने का वीडियो वायरल होने से लोगों में गुस्सा। राहगीरों के रोकने के बावजूद किशोर नहीं माने। AASRA संस्था की संस्थापिका चारु खरे ने हजरतगंज थाने...