हैदराबाद में जन्माष्टमी का त्योहार उस समय मातम में तब्दील हो गया, जब शोभायात्रा के रथ पर सवार 9 लोग हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए. इसमें से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. रथ के तार की चपेट में आते ही इलाके में हड़कंप मच गया था. सभी लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे थे. घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
हैदराबाद के उप्पल पुलिस स्टेशन क्षेत्र के रामंथपुर इलाके के गोकुल नगर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां रविवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शोभायात्रा निकाली जा रही थी. रथ पर कई लोग सवार थे. इसी बीच रथ का ऊपरी हिस्सा हाईटेंशन तार से टच हो गया, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं, 4 अन्य घायल हो गए हैं. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.