लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग पर एक महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने बचा लिया। महिला की पहचान उन्नाव के असोहा कालूखेड़ा गांव की रहने वाली कलावती के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, कलावती सोमवार सुबह विक्रमादित्य मार्ग पर पैदल चल रही थी, जब उसने खुद पर पेट्रोल डालने की कोशिश की।
मौके पर मौजूद दरोगा शैलेश कुमार और महिला सिपाही ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को बचा लिया और उसे आग लगाने से रोक दिया। महिला को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस महिला को थाने लाई, जहां महिला सिपाही ने सुरक्षा के मद्देनजर उसके कपड़े बदलवाए। पूछताछ में कलावती ने बताया कि उसके गांव में कुछ दबंगों ने उसकी 15 बिस्वा जमीन पर कब्जा कर लिया है। वह कई बार स्थानीय थाने और अफसरों से शिकायत कर चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसीलिए राजधानी पहुंची थी ताकि अफसरों से इंसाफ की गुहार लगा सके।