राहुल गांधी ने बिहार चुनाव से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि BJP लोकतंत्र को प्रभावित कर रही है और चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी हो रही है। राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि पहले पूरे देश में एक दिन में वोटिंग होती थी, लेकिन अब अलग-अलग दिनों में वोटिंग क्यों होती है। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा को लेकर कहा कि, “लोकतंत्र में हर पार्टी को सत्ता विरोध का सामना करना पड़ता है, लेकिन पता नहीं क्या वजह है कि बीजेपी पर इसका प्रभाव नहीं पड़ता और वह ऐसी इकलौती पार्टी भी है|” वे आगे बोले,”पहले इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन नहीं थी, फिर भी पूरा देश एक ही दिन वोटिंग करता था| अब महीनों वोटिंग चलती है. क्यों अलग-अलग दिन वोटिंग की जाती है|”
फिर राहुल EC पर भी गंभीर सवाल उठाते हुए बोले , ”एग्जिट पोल, ओपिनियन पोल कुछ और दिखाते हैं, जैसा कि हरियाणा और मध्य प्रदेश के चुनावों में देखा गया, और फिर अचानक रिजल्ट कुछ और ही आ जाता है| इसमें बहुत बड़ा अंतर देखने को मिला है| हमारा सर्वे भी काफी मजबूत रहता है, लेकिन उसका नतीजा भी अलग ही दिखता है| सर्वे में जो भी दिखता है, रिजल्ट उसके विपरीत आ जाता है|”
राहुल महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कह गए कि,”महाराष्ट्र में 5 महीनों में बहुत ज्यादा नए वोटर जुड़ गए, ये 5 सालों के मुकाबले काफी ज्यादा हैं| इसी वजह से हमें शक हुआ| विधानसभा चुनाव में हमारा गठबंधन हार गया, लेकिन लोकसभा में हम जीत गए. हमें शक है कि महाराष्ट्र चुनाव में धांधली हुई. एक करोड़ नए वोटर अचानक कहां से आ गए| हमने चुनाव आयोग से वोटर लिस्ट मांगी, लेकिन उन्होंने वोटर लिस्ट नहीं दी|”