राज्य न्यूज़

लखनऊ के रेस्टोरेंट में फैमिली से बदसलूकी, हंगामे के बाद पहुंची पुलिस

by | Aug 6, 2025 | उत्तर प्रदेश, लखनऊ

लखनऊ के पॉश इलाके विभूति खंड में स्थित रेड ड्रैगन रेस्टोरेंट में मंगलवार रात एक फैमिली के साथ हुई कथित बदसलूकी ने बवाल का रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, परिवार खाना खाने रेस्टोरेंट पहुंचा था, लेकिन किसी बात को लेकर रेस्टोरेंट स्टाफ और फैमिली के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामला बढ़ गया और दोनों पक्षों में गाली-गलौज व धक्का-मुक्की होने लगी।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रेस्टोरेंट स्टाफ का व्यवहार काफी आक्रामक था, जिससे फैमिली आहत महसूस कर रही थी। वहीं, कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि फैमिली की ओर से भी उकसाने वाली बातें की गईं जिससे विवाद और गहराता चला गया।

हंगामे के चलते रेस्टोरेंट में मौजूद अन्य ग्राहकों को काफी असुविधा हुई और कई लोगों को बीच में ही खाना छोड़कर जाना पड़ा। पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कही है ताकि असल वजह का पता चल सके।

फिलहाल, इस मामले में कोई गंभीर चोट की सूचना नहीं है, लेकिन माहौल तनावपूर्ण बना रहा। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद रेस्टोरेंट प्रबंधन और परिवार दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं।

वीडियो

Lucknow: नाबालिग लड़कों ने कुत्ते को बाइक से बांधकर घसीटा

हजरतगंज में तीन नाबालिग लड़कों द्वारा कुत्ते को बाइक से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटने का वीडियो वायरल होने से लोगों में गुस्सा। राहगीरों के रोकने के बावजूद किशोर नहीं माने। AASRA संस्था की संस्थापिका चारु खरे ने हजरतगंज थाने...

Ghaziabad: पालतू कुत्तों ने युवती पर किया हमला

राजनगर एक्सटेंशन की KW Srishti सोसायटी में पालतू कुत्तों ने युवती पर हमला किया। इस घटना का CCTV फूटेज भी सामने आया है। इस घटना के बाद से महिला दहशत में है। अब महिला ने एक वीडियो जारी कर पुलिस और प्रशासन से मदद मांगी है। उसका...

क्राइम

मनोरंजन

राज्य न्यूज़

Link

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

धर्म

पॉडकास्ट

राजनीति

क्राइम

खेल समाचार

मनोरंजन

स्वास्थ्य समाचार

धर्म कर्म