हासन से जेडी(एस) के पूर्व सांसद और एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना को बड़ा झटका लगा है|उन्हें एक बलात्कार मामले में दोषी करार दिया गया है। बेंगलुरु की एक विशेष अदालत ने उन्हें यौन शोषण और बलात्कार के मामले में दोषी ठहराया। रेवन्ना पर आरोप था कि उन्होंने हसन के गन्निकाडा स्थित रेवन्ना परिवार के फार्महाउस में काम करने वाली 48 वर्षीय घरेलू सहायिका के साथ बलात्कार किया था। अदालत ने फैसला सुनाया कि रेवन्ना दोषी हैं और 2 अगस्त को उनकी सजा का ऐलान किया जाएगा। सुबूत के तौर पर पीड़िता ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया था और अपनी साड़ी को कोर्ट में पेश किया था|
लखनऊ विधानसभा में सीएम योगी की शायरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा में कहा- बड़ा हसीन है उनकी ज़ुबान का जादू, लगा के आग, बहारों की बात करते है । जिन्होंने रात में चुन-चुन कर बस्तियाँ लूटी, वही नसीबों के मारों की बात करते हैं. #SamacharPlusOTT #lucknow...