Parliament Monsoon Session: लोकसभा में इस समय ऑपरेशन सिंदूर को लेकर गरमा-गर्मी वाली बहस चल रही है| इस बीच डीएमके सांसद अंदिमुथु राजा ( ए राजा) ने हिंदी को लेकर बड़ी बात कह दी है| डीएमके सांसद अंदिमुथु राजा ने लोकसभा में हिंदी में बोलने की अपेक्षा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह हिंदी नहीं जानते, लेकिन इसके बावजूद वह एक भारतीय हैं। उन्होंने आगे कहा कि यदि इस बात को स्वीकार करना मुश्किल है, तो वे यहां से जाने के लिए भी तैयार हैं।
Lucknow: नाबालिग लड़कों ने कुत्ते को बाइक से बांधकर घसीटा
हजरतगंज में तीन नाबालिग लड़कों द्वारा कुत्ते को बाइक से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटने का वीडियो वायरल होने से लोगों में गुस्सा। राहगीरों के रोकने के बावजूद किशोर नहीं माने। AASRA संस्था की संस्थापिका चारु खरे ने हजरतगंज थाने...