संसद के मॉनसून सत्र में बहस से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर एक के बाद एक तीखा हमला बोला..सपा मुखिया ने कहा, बीजेपी सरकार में आतंकवादी घटनाएं क्यों हो रही है..पहलगाम घटना को अंजाम देने वाले आतंकियों को आसमान खा गया या जमीन खा गई..आखिरकार वो आतंकी कहां है..इसके अलावा भी अखिलेश यादव ने कई मुद्दों पर बीजेपी को घेरा है, इस रिपोर्ट में देखिए… . . . . .
#SamacharPlusOTT #akhileshyadav #bjp #samajwadiparty #politics